।। चैबीस तीर्थंकर एवं विद्यमान बीस तीर्थंकर ।।

प्रश्न 177 - भगवान महावीर का भरत चक्रवर्ती का पूर्व सम्बंध बताइये।

उत्तर - पूर्व भव में भरत चक्रवर्ती भगवान महावीर के पिता थे।

प्रश्न 178 - भगवान बाहुबली एवं भगवान महावीर की पूर्व पर्याय का सम्बंध बताइये।

उत्तर - भगवान बाहुबली पूर्व भव में भगवान महावीर के चाचा थे।

प्रश्न 179 - हमारेदेश्ज्ञ का नाम भारत कैसे पड़ा?

उत्तर - भगवान आदिनाथ के प्रथम पुत्र चक्रवर्ती भरत के नाम पर हमारे देश का नाम भारत पड़ा।

प्रश्न 180 - इस कर्म युग में सर्वप्रथम मोक्ष जाने वाले कौन-से महापुरूष थे?

उत्तर - भगवान आदिनाथ के पुत्र अनंतवीर्य।

प्रश्न 181 - कितने तीर्थंकरों का जन्म उत्तर भारत में हुआ है?

उत्तर - सभी तीर्थंकरों का।

प्रश्न 182 - तीर्थंकर कौन से वर्ण वाले होते हैं?

उत्तर - सभी तीर्थंकर क्षत्रीय वर्ण वाले होते हैं।

प्रश्न 183 - कौन से तीर्थंकर के पांचों कल्याणक एक ही स्थान पर हुए और कहां?

उत्तर - चम्पापुर में श्री वासुपूज्य भगवान के।

प्रश्न 184 - कौन-से ऐसे तीर्थंकर हैं जिनकी प्रतिमा के चिन्ह मंगलकारी जाने जाते हैं।

उत्तर - (1) श्री आदिनाथ भगवान का बैल, (2) श्री अजितनाथ भगवान का हाथी, (7) श्री सुपाश्र्वनाथ का स्वास्तिक, (10) श्री शीतलनाथ का कल्पवृक्ष (17) श्री अरहनाथ की मछली, (19) श्री मल्लिनाथ का कलश, इन तीर्थंकरों के चिन्ह लोक में मंगलकारी जाने जाते हैं।

प्रश्न 185 - इस कर्मयुग के अंत में मोक्ष जाने वाले महापुरूष का नाम बताइये।

उत्तर - श्री जम्बूस्वामी मथुरा से।

प्रश्न 186 - श्री जम्बूस्वामी के बारे में प्रचलित लोकोक्ति क्या है?

उत्तर - जम्बूस्वामी मोक्ष गये ताला दे चाबी ले गये।

प्रश्न 187 - कौन से तीर्थंकरों के चिन्ह पालतु पशु जीव हैं?

उत्तर - (1) श्री आदिनाथ भगवान का बैल, (2) श्री अजितनाथ भगवान का हाथी, (3) श्री सम्भव नाथ जी का घोड़ा, (12) श्री वासूपूज्य जी का भैंसा, (24) श्री कुंथुनाथ जी का बकरा।

प्रश्न 188 - उन तीर्थंकरों के नाम बताइये जिनकी प्रतिमा के चिन्ह पशु हैं।

उत्तर - (1) श्री आदिनाथ भगवान का बैल, (2) श्री अजितनाथ भगवान का हाथी, (3) श्री सम्भव नाथ जी का घोड़ा, (4) श्री अभिनन्दन जी का बंदर, (9) श्री पुष्पदंत जी का मगर (11) श्री श्रेयासंसानाथ जी का गैंडा (12) श्री वासुपूज्य जी का भैंसा (13) श्री विमलनाथ जी का सूकर (14) श्री अनंतनाथ जी का सेही (16) श्री शांतिनाथ जी का हिरण (17) श्री कुंथुनाथ जी का बकरा (18) श्री अरहनाथ जी का मछली (20) श्री मुनिसुव्रतनाथ जी का कछुआ (23) श्री पाश्र्वनाथ जी का सर्प एवं (24) श्री महावीर स्वामी का सिंह।

प्रश्न 189 - उन तीर्थंकरों के नाम बताइये जिनकी प्रतिमा के चिन्ह बोझा ढोने वाले पशु हैं?

उत्तर - (1) श्री आदिनाथजी का बैल (2) श्री अजितनाथजी का हाथी (3) श्री सम्भवनाथ जी का घोडा एव (12) श्री वासुपूज्य जी का भैंसा।

प्रश्न 190 - उन तीर्थंकरों के नाम बताइये जिनकी प्रतिमा के चिन्ह जल में रहने वाले जीव हैं?

उत्तर - (6) श्री पद्मप्रभु का लाल कमल (9) श्री पुष्पदंत जी का सागर (19) श्री अरहनाथजी की मछली (20) श्री मुनिसुव्रत जी का कुछआ (21) श्री नमिनाथजी का नीलकमल।

प्रश्न 191 - उन तीर्थंकरों के नाम बताइये जिनकी प्रतिमा के चिन्ह निर्जीव वस्तुएं हों?

उत्तर - (7) श्री सुपाश्र्वनाथ जी का स्वास्तिक (15) श्री धर्मनाथजी का वज्रदंड (16) श्री मल्लिनाथजी का कलश।

प्रश्न 192 - उन तीर्थंकर का नाम बताइये जिनकी प्रतिमा का चिन्ह पक्षी है?

उत्तर - (5) श्री मुमतिनाथ जी का चकवा।

प्रश्न 193 - उन तीर्थंकर का नाम बताइये जिनकी प्रतिमा का चिन्ह ऐसा जीव है जिसके शरीर पर कांटे होते हैं?

उत्तर - (14) श्री अनंतनाथ जी की सेही।

प्रश्न 194 - ऐसे तीर्थंकर का नाम बताइये जिनकी प्रतिमा का चिन्ह ऐसा जीव है जिसका ऊपर भाग पत्थर के समान कठोर होता है?

उत्तर - (20) श्री मुनि सुव्रतनाथ जी का कछुआ।

प्रश्न 195 - ऐसे तीर्थकर का नाम बताइये जिनकी प्रतिमा का चिन्ह रेंगने वाला जीव है?

उत्तर - (23) श्री पाश्र्वनाथ जी का सर्प

प्रश्न 196 - उन तीर्थंकरों के नाम बताइये जिनकी प्रतिमा के चिन्ह एक इन्द्रीय जीव हो?

उत्तर - (6) श्री पद्मप्रभुजी का लाल कमल (10) श्री शीतलनाथ जी का कल्पवृक्ष (21) नमिनाथजी का नीलकमल।

प्रश्न 197 - उन तीर्थंकरों के नाम बताइये जिनकी प्रतिमा के चिन्ह दो इन्द्रीय जीव हों?

उत्तर - (22) श्री नेमिनाथजी का शंख।

प्रश्न 198 - उन तीर्थंकरों के नाम बताइये जिनकी प्रतिमा के चिन्ह पंचेन्द्रिय जीव हों?

उत्तर - (1) श्री आदिनाथजी का बैल (2) श्री अजितनाथ जी का हाथी (3) श्री सम्भवनाथजी का घोड़ा (4) श्री अभिनंदनजी का बंदर (5) श्री सुमतिनाथ जी का चकवा (9) पुष्पदंत जी का मगर (11) श्रेयांसनाथजी का गैंडा (12) वासुपूज्य जी का भैंसा (13) श्री विमलनाथजी का सूकर (14) श्री अनंतनाथ जी का सेही (16) श्री शांतिनाथजी का हिरण (17) श्री कुंथुनाथजी का बकरा (18) श्री अरहनाथजी का मछली (20) श्री मुनिसुव्रतनाथ का कछुआ (23) श्री पाश्र्वनाथ जी का सर्प एवं (24) श्री महावीरस्वामी का सिंह।

प्रश्न 199 - ऐसे तीर्थंकरों के नाम बताइये जिनके पिता बनारस के राजा थे?

उत्तर - सातवें श्री सुपाश्र्वनाथ एवं तेइसवें श्री पाश्र्वनाथ जी।

16
15
14
13
12
11
10
9
8
7
6
5
4
3
2
1