।। चैबीस तीर्थंकर एवं विद्यमान बीस तीर्थंकर ।।

प्रश्न 285 - उन तीर्थकरों के नाम बताओ जिन्हें जाति-स्मरण से वैराग्य हुआ था?

jain temple161

उत्तर -
1 - पांचवें श्री सुमतिनाथजी
2 - छठवें श्री पद्मप्रीाु जी
3 - बारहवें श्री वासुपूज्य जी
4 - सोलहवें श्री शांतिनाथ जी
5 - स्वत्रहवें श्री कुंथुनाथ जी
6 - बीसवें श्री मुनिसुव्रत जी
7 - इक्कीसवें श्री नमिनाथ जी
8 - बाइसवें श्री नेमनाथ जी
9 - तेइसवें श्री पाश्र्वनाथ जी
10 - चैबीसवें श्री वर्द्धमान जी।

प्रश्न 286 - उन तीर्थंकारों के नाम बताइये जिन्हें बसंत वन लक्ष्मी के नाश से वैराग्य हुआ था?

उत्तर - सातवें श्री सुपाश्र्वनाथ जी, ग्यारहवें श्री श्रेयांसनाथजी ने।

प्रश्न 287 - उन तीर्थंकरों के नाम बताइये जिन्हें अधुवादि भावना से वैराग्य हुआ था?

उत्तर - (1) आठवें श्री चंदा प्रभू जी , (2) उन्नीसवें श्री मल्लिनाथ जी।

प्रश्न 288 - उन तीर्थंकरों के नाम बताइये जिन्हें बिजली गिरने (उल्कापात) से वैराग्य हुआ था?

उत्तर - (1) नौवें श्री पुष्पदंत जी , (2) चैदहवें श्री अनंतनाथ जी (3) पन्द्रहवें श्री धर्मनाथ जी।

प्रश्न 289 - मेघनाश से कौन-कौन से तीर्थंकरों को वैराग्य हुआ था?

उत्तर - 1 - तीसरे श्री सम्भवनाथ जी
2 - तेरहवें श्री विमलनाथ जी
3 - अठारहवें श्री अरहनाथ जी को।

प्रश्न 290 - उन तीर्थंकरों के नाम बताइये जिन्होंने अपराह्न काल में दीक्षा धारण की?

उत्तर - (1) प्रथम श्री आदिनाथ जी , (2) दूसरे श्री अजितनाथ जी , (3) तीसरे श्री सम्भवनाथ जी , (4) छठे श्री पद्मप्रभु जी , (5) आठवें श्री चंदा प्रभू जी , (6) नोवें श्रीपुष्पदंत जी , (7) दसवें श्री शीतलनाथ जी , (8) बारहवें श्री वासुपूज्य जी , (9) तेरहवे श्री विमलनाथ जी , (10) चैदहवें श्री अनंतनाथ जी , (11) पन्द्रहवें श्री धर्मनाथ जी , (12) सोलहवें श्री शांतिनाथ जी , (13) सत्रहवें श्री कुंथुनाथ जी , (14) अठारहवें श्री अरहनाथ जी , (15) बीसवें श्री मुनिसुव्रत जी , (16) इक्कीसवें श्री नमिनाथ जी , (17) बाइसवें श्री नेमिनाथ जी , (18) चैबीसवें श्री महावीर स्वामी जी। ,

प्रश्न 291 - उन तीर्थंकरों के नाम बताइये जिन्होंने पूर्वाह्न काल में दीक्षा ली?

उत्तर - (1) चैथे श्री अभिनंदननाथ जी , (2) पांचवें श्री सुमतिनाथजी , (3) सातवें श्री सुपाश्र्वनाथ जी , (4) ग्यारहवें श्री श्रेयांसनाथ जी , (5) श्री उन्नीसवें श्री मल्लिनाथ जी , (6) तेइसवें श्री पाश्र्वनाथ जी।

प्रश्न 292 - कौन से तीर्थंकर ने अकेले दीक्षा ली।

उत्तर - श्री महावीर स्वामी ने।

प्रश्न 293 - चार हजार राजाओं के साथ कौन-से तीर्थंकर ने दीक्षा ली?

उत्तर - भगवान श्री आदिनाथ ने।

प्रश्न 294 - एक हजार राजाओं के साथ कितने तीर्थंकरों ने दीक्षा ली?

उत्तर - उन्नीसवें तीर्थंकरों ने।

प्रश्न 295 - उन तीर्थंकरों के नाम बताइये जिन्होंने एक हजारा राजाओं के साथ दीक्षा ली?

उत्तर - श्री अजितनाथ से श्रेयांसनाथ तक, श्री विमलनाथ से अरहनाथ तक, श्री मुनिसुव्रतनाथ से नेमिनाथ तक सभी तीर्थंकरों ने।

प्रश्न 296 - तीन सौ राजाओं के साथ कौन-कौन से तीर्थंकरों ने दीक्षा ली?

उत्तर - (1) उन्नीसवें श्री मल्लिनाथ जी (2) तेइसवें श्री पाश्र्वनाथ जी।

प्रश्न 297 - सबसे अधिक तपस्या कौन से तीर्थंकर ने की?

उत्तर - श्री आदिनाथ जी ने एक हजार वर्ष तक।

jain temple162

प्रश्न 298 - सबसे कम तपस्या कौन-से तीर्थंकर ने की।

उत्तर - श्री मल्लिनाथ जी ने छः दिन तक।

प्रश्न 299 - तीन वर्ष तक तपस्या करने वाले तीर्थंकरों के नाम बताइये।

उत्तर - श्री शीतलनाथ जी, श्री विमलनाथ जी।

प्रश्न 300 - सोलह वर्ष तक तप करने वाले तीर्थंकरों के नाम बताइये।

उत्तर - श्री शांतिनाथ जी, श्री कुंथुनाथ जी, श्री अरहनाथ जी।

प्रश्न 301 - बारह वर्ष तक तपकरने वाले तीर्थंकरों के नाम बताइये।

उत्तर - श्री अजितनाथ जी, श्री महावीर स्वामी।

प्रश्न 302 - एक दीक्षोपवास कौन-से तीर्थंकर ने किया था?

उत्तर - भगवान श्री वासुपूज्य ने।

प्रश्न 303 - तीन दीक्षोपवास करने वाले तीर्थंकरों के नाम बताइये।

उत्तर - श्री सम्भवनाथ जी, श्री अभिनंदननाथ जी, श्री सुमतिनाथ जी, श्री चंदाप्रभू जी, श्री शीतलनाथ जी, श्री विमलनाथ जी, श्री शांतिनाथ जी, श्री मुनिसुव्रतनाथ जी।

प्रश्न 304 - तीन भक्त करने वाले तीर्थंकरों के नाम बताइये।

उत्तर - श्री पद्मप्रभु जी, श्री सुपाश्र्वनाथ जी, श्री पुष्पदंत जी, श्री श्रेयांसनाथ जी, श्री अनंतनाथ जी, श्री धर्मनाथ जी, श्री कुंथुनाथ जी, श्री अरहनाथ जी, श्री नमिनाथ जी, श्री नेमिनाथ जी, श्री महावीर स्वामी जी।

16
15
14
13
12
11
10
9
8
7
6
5
4
3
2
1