चन्द्रप्रभ भगवान का परिचय
इस मध्यलोक के पुष्कर द्वीप में पूर्व मेरू के पश्चिम की ओर विदेह क्षेत्र में सीतोदा नदी के उत्तर तट पर एक ‘सुगन्धि' नाम का देश है। उस देश के मध्य में श्रीपुर नाम का नगर है। उसमें इन्द्र के समान कांति का धारक श्रीषेण राजा राज्य करता था। उसकी पत्नी धर्मपरायणा श्रीकांता नाम की रानी थी। दम्पत्ति पुत्र रहित थे अत: पुरोहित के उपदेश से पंच वर्ण के अमूल्य रत्नों से जिन प्रतिमाएँ बनवाईं, आठ प्रातिहार्य आदि से विभूषित इन प्रतिमाओं की विधिवत् प्रतिष्ठा करवाई, पुन: उनके गंधोदक से अपने आपको और रानी को पवित्र किया और आष्टान्हिकी महापूजा विधि की। कुछ दिन पश्चात् रानी ने उत्तम स्वप्नपूर्वक गर्भधारण किया पुन: नवमास के बाद पुत्र को जन्म दिया। बहुत विशेष उत्सव के साथ उसका नाम ‘श्रीवर्मा' रखा गया। किसी समय ‘श्रीपद्म' जिनराज से धर्मोपदेश को ग्रहण कर राजा श्रीषेण पुत्र को राज्य देकर दीक्षित हो गया। एक समय राजा श्रीवर्मा भी आषाढ़ मास की पूर्णिमा के दिन जिनपूजा महोत्सव करके अपने परिवारजनों के साथ महल की छत पर बैठा था कि आकस्मिक उल्कापात देखकर विरक्त होकर श्रीप्रभ जिनेन्द्र के समीप दीक्षा लेकर श्रीप्रभ पर्वत पर सन्यास मरण करके प्रथम स्वर्ग में श्रीप्रभ विमान में श्रीधर नाम का देव हो गया। धातकीखंड द्वीप की पूर्व दिशा में जो इष्वाकार पर्वत है उसके दक्षिण की ओर भरतक्षेत्र में एक पूर्व धातकीखंड द्वीप में सीता नदी के दाहिने तट पर एक मंगलावती नाम का देश है। इसके रत्नसंचय नगर में कनकप्रभ राजा राज्य करते थे, उनकी कनकमाला रानी थी। वह अच्युतेन्द्र वहाँ से आकर इन दोनों के पद्मनाभ नाम का पुण्यशाली पुत्र हुआ। किसी समय पद्मनाभ राजा श्रीधर मुनि के समीप धर्मोपदेश श्रवण कर दीक्षित हो गये, सोलहकारण भावनाओं का चिन्तवन कर ग्यारह अंग में पारंगत होकर सिंहनि:क्रीडित आदि कठिन-कठिन तप करने लगे। तीर्थंकर प्रकृति का बन्ध करके आयु के अन्त में विधिवत् मरण करके वैजयन्त विमान में अहमिन्द्र हो गये। इनके श्रीवर्मा, श्रीधरदेव, अजितसेन चक्रवर्ती, अच्युतेन्द्र, पद्मनाभ, अहमिन्द्र, चन्द्रप्रभ भगवान ये सात भव प्रसिद्ध हैं।
गर्भ और जन्म
अनन्तर जब इनकी छह माह की आयु बाकी रह गई, तब जम्बूद्वीप के भरत क्षेत्र में चन्द्रपुर नगर के महासेन राजा की लक्ष्मणा महादेवी के यहाँ रत्नों की वर्षा होने लगी। चैत्र कृष्ण पंचमी के दिन गर्भकल्याणक महोत्सव हुआ एवं पौष कृष्ण एकादशी के दिन भगवान चन्द्रप्रभ का जन्म हुआ।
तप
किसी समय दर्पण में अपना मुख देख रहे थे कि भोगों से विरक्त होकर देवों द्वारा लाई गई ‘विमला' नाम की पालकी पर बैठकर सर्वर्तुक वन में गये। वहाँ पौष कृष्ण एकादशी के दिन हजार राजाओं के साथ दीक्षा ले ली। पारणा के दिन नलिन नामक नगर में सोमदत्त के यहाँ आहार हुआ था।
केवलज्ञान और मोक्ष
तीन माह का छद्मस्थ काल व्यतीत कर भगवान दीक्षावन में नागवृक्ष के नीचे फाल्गुन कृष्ण सप्तमी के दिन केवलज्ञान को प्राप्त हो गये। ये चन्द्रप्रभ भगवान समस्त आर्य देशों में विहार कर धर्म की प्रवृत्ति करते हुए सम्मेदशिखर पर पहुँचे। एक माह तक प्रतिमायोग से स्थित होकर फाल्गुन शुक्ला सप्तमी के दिन ज्येष्ठा नक्षत्र में सायंकाल के समय शुक्लध्यान के द्वारा सर्वकर्म को नष्ट कर सिद्धपद को प्राप्त हो गये।
In his previous incarnation as king Padma of Mangalavati town of Dhatkikhand, the being that was to become Bhagavan Chandraprabhu earned Tirthankar-nam-and-gotra-karma. Spending a life time as a god in Anuttar Vijay dimension he descended into the womb of queen Lakshmana, wife of king Mahasen of Chandranana town.
Chaitra Krishna 5 was the day when early in the morning, queen Lakshmana saw fourteen (sixteen according to Digamabara Jain Sect) auspicious dreams, she called upon a dream expert and learnt the meaning of her dreams. This created a pleasant atmosphere all over. People were friendly and exchanging gifts. She and king Mahasen were filled with joy to know that their and their family’s name will be immortal in the world as they were to be the parents of Tirthankar. During her pregnancy, one day the queen was looking at the splendors and glowing full-moon. All of a sudden she had a strange desire to drink the glowing streak of moon light. The king cleverly managed to satisfy this strange desire of a pregnant mother. On Paushya Krishna 13 (according to Hindu Calendar) Queen Lakshmana gave birth to a son. It was an atmosphere of festival all over.
Queen was resting on a bed, that had blue colored bed sheet over it. She was also wearing blue dress with blue dupatta. The child was covered with this dupatta that had silver studs on it. It seemed as if among the stars, moon is laughing. So they decided to keep the name of the child as ‘Chandraprabhu’.
Chandraprabhu turned out to be of matured, patient, courageous and understanding nature. His popularity spread all over. Where ever he went, people agreed to whatever he said. He was married first to Surdatta and then to many more. King Mahasen handled over the responsibility of the kingdom to Chandraprabhu and went into jungles in search of Moksha.
One day Chandraprabh was sitting in the balcony of his palace and was into deep meditation. He was thinking that he should get out of this cycle of birth and rebirth. He then heard someone saying that he should move ahead to achieve the main goal of his birth, of his life. The entire human community is waiting for the knowledge which he will give them. When he opened his eyes there was nobody but he understood that they were Lokantik Dev. He realized the real purpose of his life. Straight away he went to his mother’s room and asked her permission for accepting asceticism. After this day King chandraprabhu gave charity every day for the entire one year. After an year, he went outside the town, discarded all his worldly possessions, removed hairs with fist and took diksha and disappeared into jungles.
Omniscience and Nirvana
After three months of acute spiritual practices, under Priyungu tree, he shed away all the four Ghati Karmas and attained omniscience. For a considerably long period he continued to enlighten the people and propagate the true religion. When his end approached he went to Sammed shikharji and after a month of long fast and meditation got liberated i.e. got Nirvana.